missing you status | miss u status for gf bf | girlfriend missing shayari | hindi 2019
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…
ये उदास शाम, और तेरी ज़ालिम याद.. खुदा खैर करे, अभी तो सारी रात बाकी है..
हमसे भुलाया नही जाता एक शख्स का प्यार, लोग जिगर वाले है जो रोज़ नया महबूब बना लेते है..
बड़ा सख्त मिज़ाज है वो शख्स, उसे याद रहता है कि मुझे याद नहीं करना..
आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….
“तेरे इंतजार मे इस कदर वक्त बिता रहे है, तेरे इंतजार मे इस कदर वक्त बिता रहे है, कभी पिज्झा तो कभी आईस-क्रीम खा रहे है ।”
मेरे ख्वाबों में तुम मेरी हो लेकिन तुम्हे पाना मेरा ख्वाब है, काश तुम मुझसे दूर ना जाती..
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो,
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!!
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो,
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!!
बंद आँखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह,आँख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनो की तरह !
मेरे ख्वाबों में तुम मेरी हो लेकिन तुम्हे पाना मेरा ख्वाब है, काश तुम मुझसे दूर ना जाती..
“काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता ।”
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हे, जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हे, तेरे चहेरे की उदासी दे रही हे, गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हे ।”
हमारे लिए तो दोस्तों उसी दिन साल बदलेगा जिस रोज वो हमारे बारे मैं अपना खयाल बदलेगा..
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !!
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !!
एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी, दिन ढल जायेगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी ।”
Miss You Status in Hindi for mom
कौन कहता है.. बिना देखे प्यार नही होता ,
मेरी माँ ने किया है.. मुझे अपनी कोख मे रखकर.
मेरी माँ ने किया है.. मुझे अपनी कोख मे रखकर.
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल, अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है उनका..
ढूंढ रहे हैं मगर नाकाम हैं अब तक, वो लम्हा जिस में तू याद न आया हो..
)मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद
दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!!”
दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!!”
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !!
यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …
अपना तो कोई #दोस्त_नही है,
सब #साले कलेजे ❤ के #टुकडे_है ।।
दोस्ती हैं तो साँसे हैं,,,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,,
खंजर की क्या मजाल की एक ज़ख्म कर सके,
तेरी यादों के खंजर से घायल हुआ हूँ मैं !!
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!
रहे दूरियाँ तो क्या हुआ……
याद नज़रों से नहीं, दिल से किया जाता है !!
)दुनिया की भीड़ में अपना कहें जिसे ….
एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा कहें जिसे !!
मै और उसको भूल जाऊं, कैसी बात करते हो,
सूरत तो फिर भी सूरत है, वो नाम भी बहुत प्यारा लगता है !!
दोस्ती वो नहीं जिसमे एक दूसरे से
पर्दा हो
बल्कि…
दोस्ती वो है
जिसमे पारदर्शिता हो
बडा अजीब सा जहर था उसकी यादो का, ना मर सका और ना जिन्दा लोगो मेँ गिनती रही..
कोई रास्ता मिल जाये तुझ तक पहंचने का,
कहर बन के बरस रही है मुझ पर यादें तेरी !!
न चाहकर भी मेरे लब पर फ़रियाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ किसीकी याद आ जाती है !!
हर रोज़ हर वक्त तेरा ही ख्याल…..
न जाने किस कर्जे की किश्त हो तुम !!
बिखरे हुए खुद को समेटने के लिए अकेलेपन में,
जो एक मात्र साथी होता है वह सिर्फ और सिर्फ तेरी यादें है !!
छोटा बनके रहोगें तो, मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों, बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है..
कितने अजीब इंसान है तेरी दुनिया में ऐ खुदा,
शौक ऐ मोहब्बत भी रखते है और याद तक नहीं करते !!
कौन कहता कि बचपन वापस नही आता…दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो ..!
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना
टपक पड़ते है आँसू जब किसी की याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता !!